• last year
खैरथल/हरसौली. सरिस्का के टाइगर के बाद अब एक भालू भी खैरथल व हरसौली की तरफ निकल गया है। मंगलवार रात को करीब 11. 20 भालू खैरथल मंडी में बाइपास पर एक शोरूम के सामने सड़क पर आ गया। जिसका बुधवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया। अभी वन विभाग के लोग इसका पता लगा पाते भालू हरसौली- भोजपुर के बीच पहुंच गया। जहां उसके पगमार्क मिले हैं। वनकर्मी भालू की तलाश में जुटे हुए हैं। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।

Category

🗞
News

Recommended