• 2 years ago
Navratri Day 6: Mata Katyayani Ki Katha | छठा नवरात्रि स्पेशल: कात्यायनी की कथा | Navratri
#maa #durga #mata #matarani #matakatyayani #katyayani #navratri #navratrispecial #navratri2023 #viral #viralvideo #viralvideos

पौराणिक कथाओं के अनुसार देव ऋषि कात्यायन मां दुर्गा के परम उपासक थे। मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए एक बार देव ऋषि कात्यायन ने मां की कठोर तपस्या की। उनकी इच्छा थी कि मां उनके घर पुत्री रूप में जन्म लें। मां ने प्रसन्न होकर उनकी इच्छा पूर्ण की।

मां दुर्गा ने देव ऋषि कात्यायन के घर पुत्री के रूप में जन्म लिया। मां के इस अवतार को कात्यायनी कहा गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि मां कात्यायनी की पूजा भगवान राम और श्री कृष्ण ने भी की थी। मान्यता है कि गोपियों ने श्री कृष्ण को पति रूप में पाने के लिए माता के इसी रूप की उपासना की थी।

Category

📚
Learning

Recommended