• last month
Narayan Stotram | नारायण स्तोत्र | Shri Narayan Stotra With Lyrics | Narayan Stuti #narayan @Mere Krishna

#narayan #narayana #नारायण #narayanstotram #नारायणस्तोत्र

सनातन मान्यताओं के अंतर्गत बहुत से ऐसे स्तोत्र और मंत्र हैं जिनका जाप करने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली और संपन्नता का वास होता है। ऐसा ही एक स्तोत्र है भगवान विष्णु को समर्पित 'नारायण स्तोत्र'। ऐसा कहा जाता है इस स्तोत्र का नियमित पाठ करने से जातक के जीवन की हर नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।

जो जातक नियमित रूप से नारायण स्तोत्र का पाठ करते हैं उन्हें अवश्य ही श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है। इतना ही नहीं जीवन में चल रही बुराइयों से भी उन्हें मुक्ति मिलती है। वे जातक जिन्हें लगता है कि उनके जीवन में बहुत नकारात्मकता है या कुछ भी सही नहीं चल रहा है उन्हें अवश्य ही इस स्तोत्र का जाप करना चाहिये। मान्यता अनुसार एकादशी के दिन इस स्तोत्र का पाठ करना अत्यंत लाभदायक होता है।

Category

📚
Learning

Recommended