• last year
आपने सुना होगा कि भारत को एक समय सोने की चिड़िया कहा जाता था... ये गलत नहीं है... दरअसल भारत के पास उस दौर में बहुत सोना था... इस सोने को समय-समय पर लूटा गया। 1739 में फारसी शासक नादिर शाह और उसके अलावा अंग्रेजों ने भारत से खूब सारा सोना विदेश में पहुंचाया। मगर बावजूद इसके स्थिति यह है कि भारत कई देशों से अभी भी ज्यादा सोना रखता है। भारत में लोगों ने बैंकों, आलमारियों और तिजोरियों में काफी सोना रखा हुआ है। ये सोना इतना है कि कई देशों की जीडीपी भी इससे कम है.

#goldreserveinindia #pakistangdp2023

Category

🗞
News

Recommended