Uddhav Thackeray को एक और झटका, Gajanan Kirtikar ने छोड़ी पार्टी Eknath Shinde के Camp में हुए शामिल

  • 2 years ago
सत्ता से बेदखल होने और अपने ही पार्टी के ततो जाने का गम उद्धव ठाकरे का ज़ख्म अभी भरा ही नहीं था की एक और पुराने साथी ने उनका साथ छोड़ दिया है। शिवसेना क पुराने नेट और सांसद गजानन कीर्तिकर ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे की झटका देते हुए एकनाथ शिंदे कैंप में शामिल हो गए। गजानन कीर्तिकर बालासाहेब ठाकरे के सिपाही माने जाते रहें है और कट्टर शिवसैनिकों में उनका नाम भी आता रहा है।

#UddhavThackeray #GajananKirtikar #EknathShinde #Maharashtra #Shivsena #BalasahebThackeray #AdityaThackeray #HWNews

Recommended