• 3 years ago
हालांकि आप अपने बच्चो की हेल्थ से जुड़ी हर एक बता का ध्यान रखती होंगी. तो क्यों न इस बार उनकी दूध और पानी पीने की बॉटल्स पर भी ध्यान दिया जाये.  प्लास्टिक की बॉटल्स में  एक खास किस्म का केमिकल रसायन बिस्फेनॉल-ए बच्चों की दूध के बोतल में किये रिसर्च के दौरान पाया गया. जो आगे चलकर बच्चों में अलग-अलग तरह की बीमारियों को बढ़ावा देता है. तो आइये जानते हैं कि प्लास्टिक की बॉटल्स में पीया गया दूध या पानी कैसे खतरनाक हो सकता है.
#newsnationtv #health #latesthealthvideo #childcare #child #lifetsyle

Recommended