• 8 years ago
mainpuri son revealed reson of mothers death in Uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की ईंटो से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या का राज मृतका के मासूम बेटे देव ने मीडिया के सामने खोला। हत्या की रिपोर्ट मृतका के मायका पक्ष के लोगों ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई है, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी निवासी नीरज की शादी फिरोजाबाद निवासी विनीता के साथ 13 बर्ष पूर्व हुई थी। शराब का आदी नीरज आए दिन शराब पीकर घर मे मारपीट किया करता था। इससे तंग आकर नीरज की मां ने अपनी संपत्ति अपनी बेटी के पुत्र को देने की कोशिश की जिसका विरोध विनीता द्वारा किए जाने पर विवाद बढ़ गया। इसके बाद नीरज ने अपने भांजे से साथ मिलकर विनीता की ईंट से कुचलकर और गला दबाकर हत्या कर दी।

Category

🗞
News

Recommended