• 4 years ago
आजकल शादियों और पार्टियों में खड़े होकर खाने का फैशन है. आफिस में भी कई बार लोग खड़े होकर खाना खाते हैं. सड़कों के किनारे भी अक्सर लोग ठेले या दुकानों पर खड़े होकर खाना खाते दिखते हैं. कह सकते हैं कि खड़े होकर खाना आजकल फैशन बन गया है लेकिन ये फैशन आपके लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है. बहुत से मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि खाना बैठकर ही खाना चाहिए. खड़े होकर खाने की आदत आपके लिए तमाम परेशानियां खड़ी कर सकती है. #Eat #Food #Stand #Healthandlifestyle

Recommended