टीकमगढ़. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही भू-माफियाओं पर सख्ती की बात कहते हों, पर हकीकत में ऐसा दिखता नहीं। टीकमगढ़ (Tikamgarh) में एक महिला एएसआई माया जैन के प्लॉट (ASI Maya jain plot) पर बीजेपी नेता के कब्जे का मामला सामने आया है। माया ने 2013 में लोन पर 3600 वर्गफीट का एक प्लॉट खरीदा था। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी और उनके पिता राजेंद्र तिवारी द्वारा महिला एएसआई को प्लॉट पर मकान बनाने नहीं दिया जा रहा है। जब भी वह मकान बनवाने के लिए काम लगाती हैं, तो दबंग नेता निर्माण स्थल पर तोड़-फोड़ कर देते हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत टीकमगढ़ के कलेक्टर-एसपी से लेकर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma), केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) और प्रदेश के राज्यपाल तक से की। लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन मिला है।
Category
🗞
News