Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/8/2021
आपने ये तो सुना ही होगा की कुछ लोग अमर होते हैं जो कभी मरते नहीं है. लेकिन सुनने को तो आपको ये भी मिला ही होगा कि जो भी मनुष्य या जीव इस धरती पर जन्म लेता है उसको एक न एक दिन मरना ही है. कितनी अजीब बात है जहां एक तरफ मरने की बात होती है वहीं दूसरी तरफ अमर होने का भी दावा किया जाता है. क्या आपको पता है कुछ समुद्री जीव भी ऐसे है जो कभी मरते नहीं हैं? जी हां, यह सच है.  हमारी धरती पर कुछ समुद्री जीव (sea creatures) ऐसे भी मौजूद है जो कभी मरते नहीं हैं
#ImmortalCreatures #Lobster #NewsNation #DangerousAnimals

Recommended