Sixty crocodile left in ganga water
मुजफ्फरनगर। विलुप्त होते घडियाल की प्रजातियों को बचाने के लिए पहली बार गंगा नदी में 60 घड़ियालों को छोड़ा गया है जिसमें 10 नर और 50 मादा घड़ियाल है। अपने सर्वे में वन विभाग और डब्ल्यू डब्ल्यू एफ की टीम ने इस क्षेत्र को घडियाल के लिये उपयुक्त पाया था।
जिस पानी में रहते हैं, वह होता है शुद्ध
बुधवार को इन घड़ियालों को गंगा में छोड़ा गया है। बताया जाता है कि घड़ियाल का जीवन काफी संघर्ष भरा होता है और इन्हें जीने के लिये काफी मशक्कत करनी पडती है। हालांकि घड़ियाल जिस पानी में रहते हैं, वह पानी काफी शुद्ध हो जाता है इसे घड़ियाल की विशेषता माना जाता है।
मुजफ्फरनगर। विलुप्त होते घडियाल की प्रजातियों को बचाने के लिए पहली बार गंगा नदी में 60 घड़ियालों को छोड़ा गया है जिसमें 10 नर और 50 मादा घड़ियाल है। अपने सर्वे में वन विभाग और डब्ल्यू डब्ल्यू एफ की टीम ने इस क्षेत्र को घडियाल के लिये उपयुक्त पाया था।
जिस पानी में रहते हैं, वह होता है शुद्ध
बुधवार को इन घड़ियालों को गंगा में छोड़ा गया है। बताया जाता है कि घड़ियाल का जीवन काफी संघर्ष भरा होता है और इन्हें जीने के लिये काफी मशक्कत करनी पडती है। हालांकि घड़ियाल जिस पानी में रहते हैं, वह पानी काफी शुद्ध हो जाता है इसे घड़ियाल की विशेषता माना जाता है।
Category
🗞
News