फेस्टिव सीजन( festive season ) में ज्यादातर घरों में खीर भी बनाई जाती है, अक्सर घर में मम्मी काजू ,किसमिस, बादाम, सारे ड्राई फ्रूट्स डाल कर खीर बनाती हैं लेकिन कुछ बच्चों और बड़ों को पसंद नहीं आता क्योकि वो सादी खीर खाना पसंद करते हैं. चावल की खीर तो आपने कई बार खाई होगी लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं मखाने( makhana) और काजू( cashew) की खीर की रेसेपी( recepie). इस रेसिपी ( recepie)की सबसे खास बात यह है कि इसमें चावल का इस्तेमाल नहीं होता , इसको सिर्फ ड्राई फ्रूट्स( dry fruits) से बनाया जाता है. ख़ास बात यह है की इस खीर को आप करवाचौथ से लेकर दिवाली( diwali ) तक या किसी भी शुभ अवसर पर बना कर अपने बच्चों को और पति को खुश कर सकती हैं. ये खीर इतनी स्वादिष्ट बनेगी की आपका परिवार आपको और भी ज्यादा प्यार करने लगेगा.
#diwali2021, #sweetdishes, #newsnationtv, #kheer
#diwali2021, #sweetdishes, #newsnationtv, #kheer
Category
🛠️
Lifestyle