• 4 years ago
Money Heist स्पेनिश लैंग्वेज में बनी एक क्राइम-ड्रामा टीवी सीरीज है जिसके 2 सीजन रिलीज़ किये जा चुके हैं. हर सीजन को 2-2 पार्ट्स में दिखाया गया है. यानि कि अभी तक इसके कुल 4 पार्ट्स रिलीज़ हो चुके हैं जबकि इस सीरीज के पांचवें पार्ट को लेकर पहले ही अनाउंसमेंट की जा चुकी है और ये साल 2021 में रिलीज़ किया जा सकता है.

Money Heist टीवी सीरीज की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सभी स्पेनिश एक्टर्स ही नजर आये हैं. सिरीज में Álvaro Morte, Sergio Marquina यानी कि Professor के रोल में नजर आये हैं जिसने अपनी पूरी लाइफ रॉबरी के प्लान को तैयार करने में लगाई है. प्रोफेसर मास्टरमाइंड है जो अपनी टीम के साथ Royal Mint of Spain और Bank of Spain में चोरी करने का प्लान बनाता है.

बाकि स्टार कास्ट की बात करें तो प्रोफेसर की टीम के सभी मेंबर्स के नाम दुनियाभर के अलग-अलग देशों और शहरों के नाम पर दिखाए गए हैं. इनमे Tokyo, Berlin, Moscow, Nairobi, Rio, Denver, Helsinki जैसे नाम शामिल हैं.

इनके अलावा क्या आपको प्रोफेसर का Nickname पता है? शायद आप में से काफी लोगों को इसके बारे में नहीं पता होगा. वैसे सीरीज में Inspector Raquel Murillo प्रोफेसर को Salva कहकर बुलाती है लेकिन असल में प्रोफेसर का निकनेम Salvador होता है

plan to pull off the biggest heist in recorded history -- to print billions of euros in the Royal Mint of Spain. To help him carry out the ambitious plan, he recruits eight people with certain abilities and who have nothing to lose

Recommended