Cheteshwar Pujara, who played for Chennai Super Kings in IPL 2021, said he has seen many young domestic cricketers struggle to cope up with the pressures of international cricket. The batting star stressed the need to seek guidance and be open about mental health issues.
आज के दौर में हर एक व्यक्ति अपनी फिजिकल हेल्थ पर ज्यादा से ज्यादा ज़ोर देता है, फिजिकल हेल्थ कैसे सुधरी जाए इसपर हर कोई बात करता है लेकिन मेन्टल हेल्थ पर कोई खुल कर बात नहीं करता है। जबकि फिजिकल हेल्थ के साथ साथ मेन्टल हेल्थ भी उतना ही महत्वपूर्ण है। टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने मेन्टल हेल्थ पर खुल कर अपनी बात रखी है। चेतेश्वर पुजारा ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुले रहने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सही समय पर मदद मांगना व्यक्ति के जीवन में चमत्कार कर सकता है। पुजारा ने कहा कि उन्होंने काफी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव के साथ तालमेल बिठाना मुश्किल में देखा है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कैसे मनोवैज्ञानिकों से सलाह ली है।
#IPL2021 #CheteshwarPujara #MentalHealth
Category
🥇
Sports