IPL 2021 Auction: Sachin Tendulkar's Son Arjun registers in list for This price | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
चेन्नई में इस साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नामांकन की गुरुवार 4 फरवरी आखिरी तारीख थी। पूरी दुनिया से कुल 1097 खिलाड़ियों ने इसके लिए अपना नामांकन कराया है। इसमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आइपीएल की नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन है.

The Indian Premier League 2021 Auction is all set to take place in Chennai on 18th February and will begin from 3 PM onwards. The IPL's player's list incorporates a total of 1097 players 814 Indian and 283 overseas players 207 capped, 863 uncapped and 27 Associate players.

#IPLAuction2021 #ArjunTendulkar #SachinTendulkar