कॉलेज विद्यार्थियों को बटालियन के अधिकारी दे रहे प्रशिक्षण

  • 3 years ago
शाजापुर। लीड बीकेएसएन कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स को सी सर्टिफिकेट के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। इसका कैंप मंगलवार से कॉलेज में शुरू हुआ है। उज्जैन के बटालियन के अधिकारी सूबेदार गुरदर्शन सिंह पीआई जगतार सिंह पीपी सुखविंदर सिंह द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस बार संक्रमण को देखते हुए केवल कॉलेज के विद्यार्थियों को ही प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। प्रशिक्षण में स्नातक के फाइनल ईयर के 27 छात्र शामिल हैं। जो सी सर्टिफिकेट की आने वाले समय में एग्जाम देंगे। परंतु पांच दिवसीय कैंप में शामिल होने विद्यार्थियों को एनसीसी का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके बाद यह सी सर्टिफिकेट की एग्जाम भी दे सकेंगे। एनसीसी प्रभारी डॉ विष्णु प्रसाद मीणा ने बताया कि विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण कैंप में हिस्सा लिया।