लीड कॉलेज में विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा की कराएंगे निशुल्क तैयारी

  • 3 years ago
शाजापुर। जिले के प्रमुख अग्रणी कॉलेज बीकेएसएन में विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए कालेज द्वारा तैयारी की जा रही है ।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दुष्यंत कुमार यादव के अनुसार विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा। 15 फरवरी से इसकी शुरुआत होगी। जिसमें विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को परीक्षा के महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में मार्गदर्शन देंगे और उन्हें बताएंगे कि परीक्षा में सफल होने के लिए किस तरह तैयारी करें । इस कार्य में प्रशासनिक अधिकारी भी सहयोग करेंगे और समय-समय पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए कक्षाएं अटेंड करेंगे। कक्षा में शामिल होने के लिए स्नातक अंतिम वर्ष या स्नातक पूर्ण होना जरूरी है फिलहाल विद्यार्थियों से इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।

Recommended