एएनएम, फार्मासिस्ट, लेब टेक्नीशियन एवं चिकित्सा अधिकारी को प्रशिक्षण दिया

  • 3 years ago
शाजापुर। संक्रामक रोगों की जानकारी एप एवं आईएचआईपी पोर्टल पर अपलोड करने के लिए गत दिवस एएनएम, फार्मासिस्ट, लेब टेक्नीशियन एवं चिकित्सा अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्लेटफार्म के माध्यम से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में होने वाले संक्रामक रोगों की जानकारी एप के माध्यम से रियल टाईम दर्ज करेंगे। इससे यह पता लगाना आसान होगा कि किस गांव में, किस क्षेत्र में कौन सी बीमारी के प्रकरण बढ़ रहे है। इन क्षेत्रों को विकासखण्ड एवं जिला स्तर से चिन्हित कर प्रतिबंधात्मक उपाय किए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार की महामारी को फैलने से रोका जा सकेगा। यदि किसी ग्राम में किसी भी प्रकार की महामारी की सूचना स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्राप्त होती है तो वह ऑनलाईन एन्ट्री करेगी जो कि जिला स्तर पर तत्काल जिला सर्वेलेंस अधिकारी को ऑनलाईन दिखाई देगी और उस पर तत्काल कार्यवाही की जाकर महामारी को ग्राम स्तर पर ही रोका जा सकेगा।

Recommended