• 4 years ago
सुल्तानपुर में मुखबिर की जगह अब होगा मधुमक्खी पालन
#Sultanpur #madhu missionketahat hoga #madhumakhi palan
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने *“मधु मिशन”* के अन्तर्गत 02 थानों क्रमश: कुडवार और धम्मौर पर 25-25 मधुमक्खी के डिब्बे रखवाकर"मधु मिशन " योजना की शुरुआत की । उन्होंने कहा कि थानों पर मधुमक्खी पालन से होने वाली आय से थाने-चौकियों के रख रखाव की एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की जा रही है । जिसकी आज शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में जनपद स्तर पर प्राइवेट फण्ड बनाए जाने की व्यवस्था है ।

Category

🗞
News

Recommended