गुमशुदा सभासद को पुलिस ने किया 7 घंटे में लखनऊ से सकुशल किया बरामद

  • 4 years ago
सीतापुर: लहरपुर में मो.आलम जो कि स्थानीय सभासद है कल से बिना बताये कहीं चले जाने के बाद वापस न आने की सूचना दी थाने को दी गई,। जिसके आधार पर लहरपुर पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज की, पुलिस अधीक्षक ने मो. आलम की सकुशल बरामदगी के लिए क्षेत्राधिकारी लहरपुर के नेतृत्व में थाना लहरपुर पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम को लगाया गया। लहरपुर और सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा आलम के मोबाइल नम्बर की ट्रेसिंग कर गुमशुदा उपरोक्त को मोहल्ला राजेंद्र नगर नाका हिंडोला लखनऊ में स्थित उनके दोस्त मेहताब के आवास से सकुशल बरामद किया गया। जिन्हें थाना स्थानीय पर लाकर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा सभासद ने पूछताछ पर बताया कि परिजनों से किसी बात पर मनमुटाव हो जाने पर नाराज होकर घर से चले गये थे तथा मोबाइल स्विच आफ कर दिया था। परिजनों द्वारा उक्त त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।