एक सप्ताह पहले लापता एक किशोर को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

  • 3 years ago
शामली। कांधला में एक सप्ताह पूर्व कस्बे के मोहल्ला मिर्दगान से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए किशोर को पुलिस व कस्बे के समाजसेवियों ने सकुशल जनपद मुजफ्फरनगर के अनाथालय से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। परिजन किशोर को सकुशल बरामद पाकर खुश नजर आए। एक सप्ताह पूर्व कस्बे के मोहल्ला मिर्दगान अनीश का 7 वर्षीय पुत्र सोनी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पीड़ित परिजनों ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर अनहोनी की आशंका जताते हुए किशोर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने पुलिस टीम गठित कर किशोर को तलाश शुरू कर दी थी। व कस्बे के समाजसेवी देहात प्रधान प्रत्याशी मोहिद राज व शाहरुख राज सहित वार्ड मेंबर जावेद खान, ने भी लापता किशोर के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए तलाश शुरू की थी। गुरुवार को कांधला पुलिस को सूचना मिली कि लापता किशोर जनपद मुजफ्फरनगर के अनाथालय में है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी एसआई मनेंद्र सिंह सिंह ने कस्बे के समाजसेवियों को साथ लेकर मुजफ्फरनगर पहुंचे और किशोर को सकुशल बरामद किया।