लखनऊ: कांग्रेस नेता शैलेन्द्र तिवारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ी से विवादित पोस्टर बरामद

  • 4 years ago
लखनऊ। हजरतगंज में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पुलिस ने कांग्रेस नेता शैलेंद्र तिवारी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का आरोप है कि शैलेन्द्र तिवारी ने कांस्टेबल की गाड़ी में टक्कर मारी और विरोध करने पर नोकझोंक की। कांग्रेस नेता का आरोप है कि सिपाही ने थाना पर सूचना देकर पुलिस टीम बुला ली और कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करवा दिया। कांग्रेस नेता का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता, गालीगलौज करते हुए उनकी शर्ट फाड़ दी। हालांकि पुलिस का ये भी कहना है कि शैलेन्द्र तिवारी ने क्षेत्र में विवादित पोस्टर लगवाए थे इसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि शैलेन्द्र की गाडी से विवादित पोस्टर बरामद हुए हैं। बता दें कि शैलेन्द्र तिवारी ने अपने बयान का एक वीडियो जारी कर सरकार पर निशाना साधा था। फ़िलहाल पुलिस ने हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली ले गई है यहाँ उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Category

🗞
News

Recommended