• 5 years ago
त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई घटना का पुलिस ने किया खुलासा
#trikoniya prem prasang #ghatna #police ne kiya khulasa
बाराबंकी में तीन दिन पहले बोरे में बन्द एक लड़की लाश खेत में मिली थी । पुलिस ने स्थानीय लोगों और मृतका के पिता की मदद से उसकी लाश की शिनाख्त मीरपुर गाँव की निवासी अमिता के रूप में की थी । पुलिस इसे दुष्कर्म के बाद हत्या मानकर चल रही थी मगर उसकी जाँच में जो खुलासा हुआ उससे पुलिस के भी होश उड़ गए क्योंकि इस लड़की की हत्या में एक लड़की का भी हाथ था और यह हत्या प्रेम त्रिकोण में हुई थी । पुलिस ने आरोपी लड़की समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का आलाकत्ल भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है । साथ आरोपियों के खून से सने कपड़े और साक्ष्य छिपाने के लिए जिस साइकिल का इस्तेमाल किया गया उसे भी बरामद कर लिया है ।

Category

🗞
News

Recommended