Ambikapur- ये वीडियो बयां कर रहा वन अफसरों की तस्करों से साठगांठ, जब जंगल ही कट जा रहे तो किस काम का सरकार से ये लेते हैं वेतन

  • 4 years ago
अंबिकापुर. सूरजपुर जिले का प्रतापपुर वन परिक्षेत्र हाथी प्रभावित रहा है। इसका पूरा फायदा उक्त क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी उठा रहे हैं। वन परिक्षेत्र में धड़ल्ले से तस्करों द्वारा बेहिसाब पेड़ों की कटाई की जा रही है। पत्रिका के हाथ जो वीडियो लगा है वह अफसरों की तस्करों के साथ साठगांठ की पोल खोलने के लिए काफी है। जंगल के मुख्य मार्ग से लगे पेड़ों की कटाई कर पटरे बनाए जा रहे हैं। ऐसा संभव ही नहीं है कि वन अधिकारियों-कर्मचारियों को इसकी जानकारी न हो, इसके बावजूद शासन को चपत लगाने का खुला खेल चल रहा है। सवाल ये उठता है कि जंगल की सुरक्षा, हाथियों की ुसुरक्षा करने के लिए इन वन अफसरों-कर्मचारियों को शासन हर माह मोटा वेतन देता है, जब वे इनकी सुरक्षा में नाकाम हैं तो किस काम का वेतन सरकार से लेते हैं। पेड़ों की कटाई की शिकायत सीएफ से की गई है, उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के लिए टीम का गठन किया है।

Category

🗞
News

Recommended