Ambikapur- कोतवाली में बर्थ डे पार्टी: एसपी बोले- एसडीओपी को दी है जांच की जिम्मेदारी, एसडीओपी बोलीं- मुझे नहीं मिली

  • 4 years ago
अंबिकापुर. कोतवाली में चार दिन पूर्व हुई बर्थ-डे पार्टी के मामले में विभागीय जांच शुरू हो गई है! एसपी आशुतोष सिंह ने इसकी जिम्मेदारी एसडीओपी चंचल तिवारी को सौंपी है। हालांकि एसपी एवं एसडीओपी के बयान एक-दूसरे की बातों का खंडन करते हैं।
धोखाधड़ी के एक मामले के आरोपी सिद्धार्थ मिश्रा ने थाने में मंगलवार की रात एक बर्थ-डे पार्टी की थी। वह केक लेकर पहुंचा था। थानेदार की मौजूदगी में उसने थाना परिसर में पार्टी की थी। कोतवाली के अधिकारी-कर्मचारियों ने कैमरे के सामने ही इसमें शिरकत की थी। इस गम्भीर मामले का चौंकाने वाला तथ्य यह भी है कि धोखाधड़ी के सम्बंधित मामले की विवेचना थाना प्रभारी विलियम टोप्पो ही कर रहे थे। उनकी मौजूदगी में पार्टी होती है और कथित तौर पर उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगती है। इसमें एसपी आशुतोष सिंह ने प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए आरक्षक अभय चौबे को सस्पेंड कर दिया था।

Recommended