Ambikapur- कोरोना मरीजों को दे रहे 200 रुपए वाला पौष्टिक भोजन, खासियत है कीड़े मिलने की गारंटी

  • 4 years ago
अंबिकापुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह नगर के कोविड-19 अस्पताल की स्थिति खस्ताहाल है। यहां मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में कीड़े निकल रहे हैं। कहने को तो कोरोना मरीजों को अच्छी डाइट में 200 रुपए कीमत की थाली परोसी जा रही है लेकिन खाने की क्वालिटी व मात्रा देख ऐसा नहीं लगता। अच्छी डाइट के नाम पर महीनों से भ्रष्टाचार चल रहा है। खाने में कीड़े निकलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी भोजन में कीड़े मिलने के मामले सामने आ चुके हैं। पूर्व में मरीजों द्वारा विरोध करने पर यह मामला स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा था। स्वास्थ्य मंत्री ने भोजन व्यवस्था सुधारने के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों को दिए जाने वाली भोजन को भी अपने आवास पर मंगवाकर चखा था, ताकि भोजन की गुणवत्ता सुधर सके लेकिन ‘ढाक के तीन पात’ वाली कहावत जिम्मेदार चरितार्थ कर रहे हैं। इसी कड़ी में 13 अगस्त की रात मरीजों को दिए जाने वाले भोजन के पैकेट में कीड़े पाए गए। वहीं भोजन भी काफी घटिया स्तर का था। इसे देख कर मरीजों ने नाराजगी व्यक्त की।

Recommended