• 5 years ago
IPL| IPL 2020| IPL 13| Vivo IPL| Oppo| Chinese company in IPL| IPL sponsorship| advertisement in IPL| highest advertisement in IPL| ad rate in IPL| Star India| BCCI|
आईपीएल 2020 की तैयारी जोरों पर चल रही है. हालांकि इस बीच चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के आईपीएल के टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप से पीछे हटने के बाद बीसीसीआई के लिए कुछ मुश्‍किलें आई हैं, लेकिन इस रेस में कई कंपनियां अब शामिल हो चुकी हैं. ऐसे में उम्‍मीद है कि बीसीसीआई को आईपीएल 13 के लिए जल्‍द ही नया स्‍पॉन्‍सर मिल जाएगा. एक तरफ मोबाइल कंपनी वीवो की तो आईपीएल से छुट्टी हो ही चुकी है, वहीं साथ ही दूसरी मोबाइल कंपनी ओप्‍पो को भी आईपीएल से दूर कर दिया गया है. अब ओप्‍पो का क्‍या मामला है. आईपीलए से ओप्‍पो का क्‍या जुड़ाव है और इसका पूरा गुणा गणित क्‍या है, यह सारी जानकारी आज हम इस वीडियो में आपको देंगे.
#IPL #IPL2020 #VivoIPL #Oppo

Category

🗞
News

Recommended