• 5 years ago
Dream11 on Tuesday (August 18) has bagged the title sponsorship rights for IPL 2020 for Rs 222 crore. The fantasy sports platform overcame stiff challenge from corporate giants Tata Sons, and online education platforms Byjus and Unacademy. The ANI quoted IPL Governing Council Chairman Brijesh Patel as saying that the Dream11 tide over other contenders. BCCI had made it clear in their bidding conditions that companies that have a minimum turnover of Rs 300 crore can participate in the bidding. The contract will run from August 18 to December 31, 2020.

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो के आईपीएल स्पॉन्सरशिप से हटने के बाद नए स्पॉन्सर की तलाश पूरी हो गई है. यूएई में इस साल आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन के लिए ड्रीम 11 को 222 करोड़ में स्पॉन्सरशिप दी गई है. IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने PTI से कहा कि Dream 11 ने 222 करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं. बता दें कि ये बोली VIVO के सालाना 440 करोड़ रुपये से 218 करोड़ रुपये कम है. ड्रीम 11 ने चीनी कंपनी VIVO की जगह लगभग साढ़े चार महीने के लिए टाइटल प्रायोजन का अधिकार हासिल किया. आपको बता दें, इस रेस में अन्य कम्पनियां भी थी. पता चला कि टाटा समूह ने अंतिम बोली नहीं लगाई.

#VIVO #IPL2020 #Dream11

Category

🥇
Sports

Recommended