• 5 years ago
watch-leopard-and-porcupine-fight-caught-on-camera-

बहराइच। उत्तर प्रदेश के कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग की खूबसूरती के किस्से आए दिन सुनने को मिलते है, लेकिन बीती रात मुर्तिहा रेंज में तेंदुआ व साही को आमने-सामने देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। विकास खंड मिहींपुरवा के निद्धीपुरवा गांव में कोविड-19 संक्रमण के लिए ड्यूटी करने गए ग्राम विकास अधिकारी दुर्रे हसन व अवर अभियंता विवेक वर्मा बुधवार की रात ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच मुर्तिहा व निशानगाढ़ा रेंज के मध्य डामर रोड पर अचानक जंगल से निकल तेंदुआ गाड़ी के सामने आ गया। तेंदुए को अचानक सामने देख दोनो अधिकारी सहम गए।

Category

🗞
News

Recommended