• 6 years ago
child of leopard reared by lioness raksha in forest of Gir in Junagarh

जूनागढ़। 'मां की ममता' एक ऐसा भाव है जिसके आगे सारे भाव बौने साबित हो जाते हैं। दरअसल, गुजरात में गिर के जंगलों में ऐसा ही एक अद्भुत नजारा सामने आया हे। यहां एक तेंदुए के बच्चे पर एक शेरनी अपनी ममता बरसा रही हे। बताया जा रहा है कि यह शेरनी बीते एक हफ्ते से इस बच्चे को पाल रही है। जानकारी के अनुसार, तेंदुए का यह बच्चा कुछ कारणों से अपने परिवार से अलग हो गया था ओर तभी से शेरनी ही उसे खुद के बच्चे की तरह पाल रही है।

Category

🗞
News

Recommended