Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/30/2017
A monkey and puppy were seen in Hapur, this video is viral and you must watch.

हापुड़। हापुड़ में एक बंदर का पिल्ले के प्रति दुलार देखने को मिला है, ये वीडियो काफी वायरल है और आपको देखना चाहिए। ये वीडियो हापुड़ कोतवाली के देवलोक कॉलोनी का है जहां एक बंदर एक पिल्ले को अपने सीने से चिपकाए घूम रहा है और उसे रोटी खिलाने की भी कोशिश कर रहा है। अब बंदर को कौन समझाए की ये नवजात पिल्ला दूध पी सकेगा, रोटी नहीं खाएगा! आपको बता दें कि मोहल्ले के लोगों में पिल्ले को लेकर काफी चिंता है और लोगों का कहना है कि हमने बंदर से इस पिल्ले को छुड़ाने की काफी कोशिश की, इसके बावजूद भी बंदर पिल्ले को अपने से दूर करने को जरा भी तैयार नहीं है। लोगों में अब ये डर सता रहा है की कहीं ये पिल्ला बंदर से छूटकर नीचे ना गिर जाए। अगर ऐसा हो जाता है तो निश्चित ही उस पिल्ले की मौत हो जाएगी अगर ऐसा भी नहीं होता है तो वो पिल्ला भूख से जरूर मर जाएगा।

Category

🗞
News

Recommended