— कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों को होगा लाभ
— नए कैलेंडर में कई टॉपिक हटाए
जयपुर। देशभर में लॉकडाउन के कारण खराब हो रहे शैक्षणिक सत्र को देखते हुए सीबीएसई ने पाठयक्रम में कुछ संशोधन करने का विचार किया है। अभी एनसीईआरटी का जो नया कैलेंडर जारी किया गया है उसमें कई पुराने टॉपिक्स को इस बार हटा दिया है। इससे विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। यह व्यवस्था सिर्फ इस बार के लिए ही की गई है। जानकारी के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के सिलेबस में इस तरह का कुछ बदलाव किया है।
हालांकि सीबीएसई ने अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं कि है, लेकिन जो विषयाध्यापक हैं और विद्यार्थी हैं वे इसकी जानकारी दे रहे हैं। सीबीएसई के अधिकारी भी इस संबंध में अनौपचारिक जानकारी दे रहे हैं। उनका कहना है कि लॉकडाउन में विद्यार्थियों के सिलेबस को पूरी तरह से कवर करने के लिए कुछ टॉपिक हटाए जा सकते हैं।
यहां होगी सिलेबस में कमी
सीबीएसई की 11वीं और 12वीं कक्षा के बायोलॉजी, कैमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश कोर, फिजिक्स और गणित विषय में कुछ यूनिट कम हो सकती हैं। इसके साथ ही कक्षा 9 की इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, हिंदी ए, हिंदी बी विषय के सिलेबस में भी कुछ चैप्टर कम हो सकते हैं। इसके साथ ही 10वीं कक्षा के सोशल स्टडीज विषय के सिलेबस में भी बदलाव हो सकता है।
Category
📚
Learning