Nirbhaya update: निर्भया पर कोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला

  • 4 years ago
दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्भया के गुनहगारों को अलग अलग फांसी दी जाने वाली केंद्र सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि चारों के खिलाफ अलग-अलग डेथ वारंट जारी नहीं किया जा सकता। दिल्ली हाई कोर्ट निर्भया गैंगरेप मामले से जुड़ी केंद्र की उस याचिका पर सुनवाई की जिसमें चारों दोषियों की फांसी पर रोक से जुड़े निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी गई थी.. निर्भया के दोषियों को जल्द-से-जल्द फांसी पर लटकाने की मांग वाली केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस की याचिका खारिज करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि सभी दोषियों को एकसाथ ही फांसी होगी। कोर्ट ने साथ ही निर्भया के सभी दोषियों को 7 दिन के अंदर सभी कानूनी उपायों को आजमाने की डेडलाइन भी दे दी है। बता दें कि निर्भया केस को दोषियों की डेथ वारंट दो बार टल चुका है।

Recommended