राजस्थान: मरकज की तरह भीड़ जुटाने वाले मंदिर के प्रशासन ने लगाया ताला, दर्शनार्थियों की तलाश

  • 4 years ago
deveshwar-mahadev-temple-sirohi-rajasthan-cdevotees-not-serious-about-corona

सिरोही। राजस्थान के जिस मंदिर की वजह से तबलीगी जमात की तर्ज पर कोरोना का संक्रमण बढ़ने की आशंका थी उसके प्रशासन ने ताला लगा दिया है। सोमवार को मंदिर में भारी संख्या में दर्शनार्थियों के पहुंचने की खबर से सिरोही प्रशासन में हड़कंप मच गया। रात को मंदिर में पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंची और मामले की छानबीन की। मंदिर को ताला लगाकर बंद कर दिया गया तथा वहां दर्शनों के लिए आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Recommended