• 4 years ago

चूरू. सुबह से लेकर रात तक भागदौड़ भरी जिंदगी में इन दिनों कुछ ठहराव से आया गया है। लेकिन काम की व्यस्तता बनी रहे। इसको लेकर हमारे जनप्रतिनिधि भी अलग-अलग तरीके से व्यस्त हैं। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ इन दिनों चूरू प्रवास पर हैं। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की ओर से लॉक डाउन घोषित किया है। ऐसे में वे चूरू में ही हैं। इनकी ओर से जरुरतमंदों के लिए राशन सामग्री तो उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही घर के काम में भी ये व्यस्त नजर आ रहे हैं। शनिवार को वे जब उन्हें खाली रहने का वक्त मिला तो उन्होंने बागवानी का काम संभाल लिया। उन्होंने घर में लगे पौधों की छंगाई की। इस दौरान अधिकारियों व सरकार से कोरोना वायरस संक्रमण का अपडेट भी लेते रहे। यही नहीं उन्होंने समय मिलते ही शहर के कुछ मोहल्लों में जाकर समझाईस भी की कि वे घरों में ही रहे बाहर नहीं निकलें ताकि इस महामारी से बचा जा सके। ये महामारी वर्तमान में दुनिया के लिए संकट बना हुआ है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन को सुरक्षित रखें और दूसरों का भी ख्याल रखें ताकि संकट के इस दौर से सभी लोग बाहर निकल सकें।

Category

🗞
News

Recommended