Coronavirus explained: Where it came from, how it kills and how to stop it | ASHp world

  • 4 years ago
इस विडियो में Coronavirus के बारे में बताया गया है कि कैसे china के wuhan शहर से निकला हुआ Coronavirus पूरे विश्व में भय का कारण बन चूका है | हमारे लिए Coronavirus कोई नया नाम नहीं है | पहले भी Coronavirus इन्फेक्शन्स हुए है जैसे SARS (Severe Acute Respiratory Syndrom) और MERS (Middle East Respiratory Syndrom) | Coronavirus एक अकेला वायरस नहीं है ये Viruses का एक बड़ा परिवार है जोकि इंसानों और जानवरों में transmit होते है | Novol Coronavirus एक new strain है जिसने अभी तक इन्सान को संक्रमित नहीं किया था, ये इंसानों में कैसे आया इसकी अभी जांच जारी है | ऐसे कई Coronavirus अभी भी जानवरों के शरीर में circulate हो रहे है जिन्होंने अभी तक किस इन्सान को संक्रमित नहीं किया | Novol Coronavirus से हमे Upper Respiratory tract infection जैसे कि comon cold, fever, shortness of breath, difficult in breathing से लेकर Severe Respiratory tract infection like Pneumonia और कुछ patients में Respiratory Distress, Kidney failure और यहाँ तक कि मौत भी हो सकती है | Coronavirus का अभी तक कोई इलाज उपलभ्ध नहीं है , जो भी treatment उपलभ्ध है वो supportive है | Coronavirus में ज्यादातर मौत ARDS (Acute Respiratory Distress Syndrom) की वजह से हुई | Coronavirus infection से बचने के लिए हमे कुछ precuations रखने चाहिए जैसे कि – हमे अपने हाथो को रेगुलर धोना चाहिए, जब भी छींके मुह पर कपड़ा रखना चाहिए और यदि बीमार है तो बेहतर होगा घर पर रहे |
उम्मीद है विडियो से आपको कुछ न कुछ जानकारी अवश्य मिली होगी | Thank you.
Please like and share the video and subscribe the channel for more videos.

Recommended