Delhi Election Results:AAP और दिल्ली ने BJP को क्यों-कैसे दिया करंट? हार-जीत का पूरा ब्योरा

  • 4 years ago
EVM का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाहीन बाग को लगे. करंट तो लगा है लेकिन डायरेक्शन चेंज है, इस बार 60 से ज्यादा वोल्ट का करंट बीजेपी को लगा है. दिल्ली चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत 60 से ज्यादा सीटें हासिल की हैं, वहीं बीजेपी को महज 8 सीटें मिल सकी हैं.