Congress Seva Dal Booklet: Godse और Savarkar में समलैंगिक संबंध होने का दावा | वनइंडिया हिन्दी

  • 4 years ago
Congress Sevadal stoked controversy with a booklet in which it claimed that Vinayak Damodar Savarkar was in a homosexual relationship with Nathuram Godse. The book titled ‘Veer Savarkar Kitne Veer? was distributed among volunteers during the inauguration of the Seva Dal national training camp in Bhopal. Shiv sena MP Sanjay Raut said Veer Savarkar was a great man and will remain a great man. A section keeps talking against him,it shows the dirt in their mind, whoever they might be.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सेवादल की ओर से बांटी गई एक किताब पर विवाद खड़ा हो गया है। ये किताब वीर सावरकर पर है जिसका टाइटल 'वीर सावरकर कितने वीर' है। कांग्रेस सेवादल की किताब में नाथूराम गोडसे और वीर सावरकर के बीच समलैंगिक संबंध होने का दावा किया गया है। जिसपर शिवसेना ने कड़ी आपत्ति जताई है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ये कांग्रेस के दिमाग की गंदगी है। बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इसको लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सावरकर के लिए इसलिए अपशब्दों का इस्तेमाल करती है क्योंकि वो जिन्ना को आदर्श के रूप में प्रस्तुत कर रही है।

#CongressSevaDalBooklet #GodseandSavarkar

Recommended