Rajput Groom Returned 11 lakh of Dowry To Father in law in Sikar
सीकर। दहेज के लिए एनवक्त पर शादी टूटना या शादी के बाद विवाहिता से मारपीट करना। घर से निकाल देना और तलाक तक की नौबत आ जाना। इस तरह के मामले तो आए दिन सामने आते रहते हैं, मगर कुछ परिवार ऐसे भी होते हैं, जो दहेज जैसी कुरीति के खिलाफ फैसला लेते हैं और समाज में सराहनीय संदेश देते हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है राजस्थान के रापजूत परिवार ने।
झुंझुनूं से सीकर आई थी बारात
दरअसल, राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले के गांव बाघोली निवासी नंद सिंह शेखावत के बेटे लोकेश सिंह शेखावत की शादी 23 अप्रैल को सीकर (Sikar) निवासी तेजसिंह राठौड़ की बेटी सोनल राठौड़ के साथ हुई। शादी में टीके की रस्म के दौरान ससुर तेजसिंह राठौड़ ने दूल्हे लोकेश को बतौर दहेज 11 लाख रुपयों से भरा थाल थमाया।
सीकर। दहेज के लिए एनवक्त पर शादी टूटना या शादी के बाद विवाहिता से मारपीट करना। घर से निकाल देना और तलाक तक की नौबत आ जाना। इस तरह के मामले तो आए दिन सामने आते रहते हैं, मगर कुछ परिवार ऐसे भी होते हैं, जो दहेज जैसी कुरीति के खिलाफ फैसला लेते हैं और समाज में सराहनीय संदेश देते हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है राजस्थान के रापजूत परिवार ने।
झुंझुनूं से सीकर आई थी बारात
दरअसल, राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले के गांव बाघोली निवासी नंद सिंह शेखावत के बेटे लोकेश सिंह शेखावत की शादी 23 अप्रैल को सीकर (Sikar) निवासी तेजसिंह राठौड़ की बेटी सोनल राठौड़ के साथ हुई। शादी में टीके की रस्म के दौरान ससुर तेजसिंह राठौड़ ने दूल्हे लोकेश को बतौर दहेज 11 लाख रुपयों से भरा थाल थमाया।
Category
🗞
News