Rajyasabha में भी पास हुआ CAB,Sonia ने बताया काला दिन तो PM Modi ने कही ये बड़ी बात | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
After Lok Sabha, the Citizenship Amendment Bill was passed in the Rajya Sabha. After the citizenship bill was passed, Congress interim president Sonia Gandhi called it a dark day of constitutional history. So at the same time PM Modi tweeted that it is a historic day for compassion and brotherhood for India and our country.

लोकसभा के बाद राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया। नागरिकता बिल पास होने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसे संवैधानिक इतिहास का काला दिन बताया है। राज्यसभा में बिल पास होने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि आज का दिन भारत के संवैधानिक इतिहास का काला दिन है. तो वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत और हमारे देश के लिए करुणा और भाईचारे के लिए एक ऐतिहासिक दिन है!

#CitizenshipAmendmentBill #PMModi #AmitShah #Soniagandhi