GandhiJi के बहाने कांग्रेस नेता Anand Sharma ने PM Modi को क्या कहा? Citizenship Amendment Bill 2019

  • 4 years ago
#CitizenshipAmendmentBill #250RajyaSabhaSession #WinterSession2019 #CAB2019 #CABRajayasabha

नागरिकता बिल पर राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि किसी राजनीतिक दल का घोषणापत्र देश का संविधान नहीं हो सकता है।  असम में आज लोग जल रहे हैं, उनके मन में असुरक्षा है लेकिन आप पूरे देश में NRC लाने की बात कह रहे हैं। आनंद शर्मा ने बोले कि गांधी-पटेल का नाम लेने से कुछ नहीं होगा, अगर सरदार पटेल पीएम मोदी से मिलते तो बहुत नाराज होते..गांधी का चश्मा सिर्फ विज्ञापन के लिए नहीं है।

Recommended