रश्मि के माता-पिता का उनके बचपन में ही तलाक़ हो गया था। जिस कारण उन्हें जीवन में कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा। रश्मि उस समय एक दम अकेली पड़ गई थी। पर उन्होनें अपने हौंसले को टूटने नहीं दिया। रश्मि जब बड़ी हुई तो वो अपने पढ़ाई के चलते शहर आ गई। पर वहां भी उन्हें कई संघर्षों का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होनें हर चुनौती को पार कर अपने सपने को हासिल किया। आज रश्मि एक अभिनेत्री हैं।
वो कई TV Shows, विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं।
वो कई TV Shows, विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं।
Category
🗞
News