जिला कपूरथला पुलिस ने नशा वे नशा तस्करो के खिलाफ चलाई गई विशेष मोहिम के थाना कोतवाली पुलिस के अधीन आती चौंकी बादशाहपुर के इंचार्ज अमनदीप नाहर ने गुरुदवारा संतसर मोड़ सुभानपुर रोड पर पुलिस पार्टी के साथ विशेष चैकिंग की जा रही थी तभी टाटा 407 नंबर PB 08 -W -1257 जिस को कुलविंदर सिंह @ डाक्टर चला रहा को रोक पैदा शक हलातो में पुलिस ने चैक किया तो उस में 25 /25 किलो के चार बोरे चूरा पोस्ट [डोडे ] कुल एक किवंटल बरामद हुए ! पकड़ा गया नशा तस्कर कुलविंदर सिंह @ डाक्टर कपूरथला के नशा तस्करी में बदनाम गांव बूटा का रहने वाला है इस के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज है ! जिन की जानकारी सब -डवीजन कपूरथला डी एस पी हरिंदर सिंह गिल थाना कोतवाली एस एच ओ विक्रमजीत सिंह और चौकी बादशाह पुर इंचार्ज अमनदीप नाहर दुवारा सांझे तौर पर प्रैस कॉन्फ्रेंस कर दी दूसरी और पकड़ा गया नशा तस्कर को कपूरथला पुलिस रिमांड पर लेकर नशा तस्करी के जम्मू -कश्मीर नेटवर्क में शामिल अन्य नशा तस्करो को जल्द काबू करने में लग चुकी है !
Category
🗞
News