अमृतसर के सिविल अस्पताल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक अनजान महिला जोकि किसी बीमा कंपनी का नमंदा बनकर अस्पताल पहुंची थी 8 दिन के बच्चे को लेकर फरार हो गई दरअसल इस महिला ने अपने साथियों के साथ दो 8 दिन के बच्चे उठाए थे एक लड़का था और एक लड़की पीड़ित परिवारों ने बताया कि एक गुलाबी सूट पहने महिला उनके पास आई उसने कहा कि उनके फॉर्म भरवाए जाने हैं और उनकी फोटोग्राफ्स बच्चे के साथ खिंचवा नी है और ऐसा करने से उनका बीमा हो जाएगा और उन्हें हर माह ₹5000 मिलेंगे मासूम लोग उस महिला की चिकनी चुपड़ी बातों में आ गए और 8 दिन की लड़की के साथ उसकी नानी और 8 दिन के लड़के के साथ उसकी दादी उस महिला के साथ चले गए वह उन्हें बस स्टैंड के पास एक फोटोग्राफर के यहां ले गए और जब लड़के की दादी की फोटो हुई तो उस महिला ने बच्चे को पकड़ लिया और कहा कि तुम फोटो करवा लो फिर बच्चे को पकड़ लेना जैसे ही दादी फोटो करवाने लगी तो वह महिला बच्चे को लेकर फरार हो गई उधर जो नानी 8 दिन की लड़की को लेकर आई थी उसने बच्ची को अपनी गोद से नहीं उठा रहा लिहाजा वह महिला उस बच्ची को नहीं ले जा सकी इस बात को लेकर अस्पताल में हंगामा मचा हुआ है और पुलिस मौके पर पहुंच गई है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएगी और उसके आधार पर महिला को पहचानने की कोशिश की जाएगी
बाईट....पीड़ित परिवार
बाईट....पीड़ित परिवार
Category
🗞
News