• 6 years ago
In Hindu religion Vishwakarma is considered to be the lord of creation. It is believed that he did the construction of Krishna's township to Ravna Lanka. Lord Vishwakarma is also known as the father of Vastu Shastra and the modern era engineer. Vishwakarma jayanti is celebrated very fondly. On this day worship is done in different states of the country, especially in industrial areas, factories, iron shops, vehicle showrooms, service centers etc. On this occasion machines, tools are cleaned and painted. On this day, most of the factories are closed and people worship Lord Vishwakarma with euphoria. Watch this video to know about Vishwakarma worship method, story and significance ..

हिन्दू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है। मान्यता है कि कृष्ण की नगरी से लेकर सोने की लंका तक का निर्माण उन्होंने ही किया था। भगवान विश्वकर्मा को वास्तुशास्त्र का जनक और आधुनिक युग का इंजीनियर भी कहा जाता है। विश्वकर्मा जयंती खूब धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन देश के विभिन्न राज्यों में, खासकर औद्योगिक क्षेत्रों, फैक्ट्रियों, लोहे की दुकान, वाहन शोरूम, सर्विस सेंटर आदि में पूजा होती है। इस मौके पर मशीनों, औजारों की सफाई एवं रंगरोगन किया जाता है। इस दिन ज्यादातर कल-कारखाने बंद रहते हैं और लोग हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते है। आइए जानते है विश्वकर्मा पूजा के महत्व और पूजन विधि के बारे में।

#Vishwakarmapuja2019 #Vishwakarmapujaimportance #Vishwakarmapujavidhi

Recommended