• 5 years ago
Rudra is a famous name of Lord Shiva. Rudrabhishek is the famous puja and worship performed to Shivling by giving a holy bath. This is one of the most powerful forms of worships in Hinduism and is believed to bless the devotees with prosperity and peace and remove the sins of many births. Shiva is a highly benevolent God and is easily pleased.

रुद्राभिषेक भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे प्रभावी उपाय है। शिवरात्रि के दिन यदि रुद्राभिषेक किया जाये तो इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है। रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान रुद्र का अभिषेक अर्थात शिवलिंग पर रुद्र के मंत्रों के द्वारा अभिषेक करना। जीवन में कोई कष्ट हो या कोई मनोकामना हो तो सच्चे मन से रुद्राभिषेक कर के देखें निश्चित रूप से अभीष्ट लाभ की प्राप्ति होगी। रुद्राभिषेक ग्रह से संबंधित दोषों और रोगों से भी छुटकारा दिलाता है। शिवरात्रि, प्रदोष और सावन के सोमवार को यदि रुद्राभिषेक करेंगे तो जीवन में चमत्कारिक बदलाव महसूस करेंगे। आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं की भगवान शिव के रुद्राभिषेक से किस तरह से आश्चर्यजनक लाभ होते हैं...

Recommended