• 6 years ago
लड़की है! क्या कर लेगी? अपनी लिमिट में रहा करो! Civil service crack करना तुम्हारे बस की बात नहीं!

ये कुछ ऐसे ताने हैं जो लड़कियों को अक्सर सुनने पड़ते हैं जब वो कोई बड़ा सपना देखती हैं. कुछ ऐसे ही ताने रोशनी यादव को सुनने को मिले जब उन्हें ये निर्णय लिया कि वो Civil service की तैयारी करेगीं.

पर रोशनी यादव ने हर ताने और चुनौती का सामना करके अपने लिए एक अलग पहचान बनाई. एक lower middle class family में पली-बढ़ी, रोशनी आज एक आत्मनिर्भर  डिप्टी कलेक्टर हैं. अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रोशनी की कई चुनौतियां सामना करना पड़ा, पर उस दौरान उन्होनें हिम्मत नहीं हारी और खुद पर भरोसा कर हर मुश्किल को पार किया.

Category

🗞
News

Recommended