• 6 years ago
Heavy Rain in ajmer and pushkar

अजमेर। मानसून ने एक बार फिर राजस्थान को तर कर दिया। शेखावाटी के बाद अब अजमेर जिले में मेहरबान हुए हैं। यहां गुरुवार सुबह करीब दो घंटे तक जोरदार बारिश हुई हैं। इससे अजमेर में एक युवक पानी में बह गया और अन्नासागर का पानी भी सड़कों पर आग गया। वहीं पुष्कर इलाके में बारिश ने पिछले 33 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सुबह करीब दो घंटे लगातार हुई बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए। इस दौरान कुछ इलाकों में पानी घुसने से बाड़ के हालात बन गए। अजमेर में एक युवक के बहने की खबर भी है। जिसे वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। वहीं, नागौर के पास परबतसर में भी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
--------
पुष्कर सरोवर 33 साल बाद लबालब

पुष्कर सरोवर में गुरुवार को हुई 2 घंटे तक तेज मूसलाधार बरसात ने 33 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा। 33 वर्षों के बाद पुष्कर सरोवर जल से लबालब भर गया है तथा 8 फीट पानी की आवक होने के साथ ही अब जलस्तर बढ़कर लगभग 20 -21 फीट हो गया है। नागरिकों का कहना है कि इससे पूर्व 1975 में तीर्थराज पुष्कर में पानी आया था। तब 52 घाटों का संपर्क एक दूसरे से टूट गया था। पुलिया के सरोवर के मध्य में स्थित छतरी पूरी तरह डूब चुकी थी। गुरुवार को ही बरसात से पानी की आवक ने 33 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है।
---------
जानिए कहां कितनी बारिश
बीते 24 घंटे में माउंट आबू में सबसे ज्यादा 176 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। अजमेर में 0.2, भीलवाड़ा में 1.0, सीकर में 4.2, कोटा में 8.4, डबोक 1.9, गंगानगर में 2.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बीती रात अजमेर के तापमान में 1.1 डिग्री की गिरावट भी देखने के लिए मिली।

Category

🗞
News

Recommended