हिण्डौनसिटी. रबी फसल सीजन में एमएसपी खरीदी के लिए खरीद केन्द्र स्थापित करने के 11 दिन बाद करौली जिले में गेहूं की तुलाई का श्रीणेश हो गया। पहले दिन भारतीय खाद्य निगम के हिण्डौन कृषि उपज मंडी व सपोटरा के बलुआपुरा खरीद केन्द्र पर एक-एक किसान ने गेहूं की उपज का बेचान किया। वहीं जिले के 4 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन कराने चुके किसानों का इंतजार रहा। हिण्डौन में मंडी स्थित केन्द्र पर तुलार्ई पूरी होने के दो घंट बाद ही किसान को खाते में उपज बेचान का भुगतान मिल गया।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Thanks for watching.