• 5 years ago
Kane Williamson finished the World Cup with 578 runs - fourth on the overall list - and took home the Player-of-the-Tournament award. Scant consolation, perhaps, for not being able to lead his team to glory in what was, arguably, the most thrilling ODI ever. England are crowned world champions for the first time. New Zealand tied England’s score of 15 in the super over but England were crowned champions as they had hit six more boundaries than the Kiwis during regulation play of 50 overs.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का विश्व विजेता बनने का सपना आखिरकार रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स मैदान पर बेहद नाटकीय अंदाज में 44 साल बाद पूरा हो गया। इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात दे पहली बार विश्व विजेता का तमगा हासिल किया, मैच के बाद मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने कप्तान केन विलियमसन काफी भावुक दिखे। विलियम्सन ने 10 मैचों में 82.57 की औसत से 578 रन बनाए। कीवी कप्तान ने दो शतक और पांच अधर्शतक जमाए। वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।

#CWCFinal2019 #ENGvsNZ #KaneWilliamson #Playerofthetournament

Category

🥇
Sports

Recommended